जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज सारा विश्व कोरोना वायरस के चपेट में है लेकिन इसके बाद भी अल्लाह का शुक्र है की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सही कदम से जो कि उन्होंने उचित समय पर लॉकडाउन पूरे मुल्क में लगा कर के कोरोना वायरस को बढ़ने से रोक दिया।
उक्त अपील एम.ए. खान भारतीय राष्ट्रीय सयोंजक, भारतीय सर्व समाज फाऊंडेशन करते हुए आगे कहा कि-जिस प्रकार बड़े-बड़े सुपर पावर मुल्क में कोरोना वायरस अपना आतंक मचा रहा है, उसके विपरीत अल्लाह का शुक्र है कि हमारे मुल्क में कोरोना वायरस फैलने की रफ्तार इतनी नहीं है। लेकिन कुछ अनपढ़ टाइप के लोगों के द्वारा गलतियां करने और नासमझी करने पर कोरोना वायरस का संक्रमण थोड़ा रफ्तार में आ गया है। मैं उनसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि वह अपने परिवार और मुल्क के दुश्मन ना बनें, आप घरों में रहें अब तो तमाम मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी फतवा जारी कर दिया है कि आप सभी मुस्लिम भाई घरों में नमाज पढ़े और एक जगह पर इकट्ठा ना हो। सरकार की हर तरह से सहायता करें। डॉक्टर जो आप की जांच कर रहे हैं, जांच में आप उनका पूरा पूरा सहयोग करें। उन पर ईट पत्थर ना चलाएं। आज यही चिकित्सक और पुलिसकर्मी अपने परिवार को छोड़कर हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं, 24-24 घंटे की ड्यूटी दे रहे हैं। इसके बाद हम उनको क्या दे रहे हैं..? गाली और पत्थर..यह कहां का इंसाफ है? यह कहां की इंसानियत है? दीन ए इस्लाम यह नहीं सिखाता। एक सच्चा मुसलमान कभी दूसरे को तकलीफ नहीं पहुंचाता। सब अल्लाह की मखलूक हैं, सब हमारे भाई हैं। हमें इनका पूरा पूरा ख्याल रखना है और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन भी करना है। हम घर में नमाज़ पढ़ें अल्लाह को राजी करें, तौबा करें कि हमसे क्या खता हो गई.? हमारा खुदा हमसे नाराज हो गया, यह कैसा इत्तेफाक है कि कल हम मस्जिद नहीं जाते थे अल्लाह बुलाता था। आज हम मस्जिद जाना चाह रहे हैं लेकिन अल्लाह हमको नहीं बुला रहा है। हम सरकार के सारे नियमों का पालन करें, बस मेरी आपसे यही निवेदन है और आशा करता हूं कि आप मेरा निवेदन स्वीकार करेंगे और लाॅकडाऊन का पूरी तरह से पालन करेंगे।
एक सच्चा मुसलमान कभी दूसरे को तकलीफ नहीं पहुंचाता: एम.ए. खान