सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लेहंड़ी में बांटा गया खाद्यान्न

उरुवा विकास खंड के लेहंड़ी ग्राम सभा में शनिवार को चौथे दिन सत्तर प्रतिशत उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत राशन वितरण का कार्य किया गया।
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के तहत किये गये लाकडाऊन के मद्देनज़र लेहंड़ी ग्राम सभा के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर एक अप्रैल से राशन वितरण किया जा रहा है। शनिवार को चौथे दिन राशन लेने पहुंचे उपभोक्ताओं को पूर्वरत सोशल डिस्टेंसिंग के तहत खड़ा किया गया। जिसका भी नंबर आता था, उसका हाथ कोटेदार राजकुमार सिंह द्वारा सैनेटाइज करवाकर, पास मशीन पर अंगूठा लगवाने के पश्चात खाद्यान्न दिया गया।
उक्त अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रधान डाक्टर मोहर्रम अली व उनके नाती मोनू ने एक-एक व्यक्ति को राशन वितरित कराया। मौके पर पहुंचे समाजसेवी, भाजपा नेता रवि शुक्ला ने लोगों को लाकडाऊन के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया।



Popular posts